कस्बे के गाँव शेरपुर में केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ की एनएसएस ईकाई द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया व गाँव शेरपुर में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के विषय पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। ककोड़ नगर में स्वयंसेवकों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया। क्विज में दिशान्त शर्मा, निहारिका शर्मा, अरुण शर्मा, राजकुमार शर्मा, पारुल शर्मा आदि ने स्थान प्राप्त किया व उन्हें अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। सलोनी के ग्रुप द्वारा नारी सशक्तिकरण पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। देशभक्ति गाने पर पायल भाटी द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। प्रोग्राम ऑफिसर श्रीकृष्ण शर्मा जी को राम मंदिर का स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बाजी मारने वाले राजकुमार, दिशांत, विवेक, तुषार, गुलशन, सलोनी, पायल, कुमकुम, काजल को पुरस्कृत किया गया। समापन सत्र में उपस्थित अतिथियों का कार्यक्रम अधिकारी श्री श्रीकृष्ण शर्मा ने पटका पहनाकर सम्मानित किया। सत्र में श्री मनोज कुमार मिश्र द्वारा स्वयंसेवकों को इसी प्रकार समाजसेवा करने के लिए व अपने जीवन में हमेशा समाज को प्रथम पायदान पर रखने के लिए प्रेरित किया। सत्र का संचालन सलोनी ने किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौंडियाल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, वरिष्ठ आचार्य श्री सुरेश गुप्ता जी, श्री नीरज शर्मा जी, श्री किरनपाल सिंह जी, श्री बीनू शर्मा जी ने सभी स्वयंसेवकों को शिविर में उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया तथा भविष्य में इसी प्रकार देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दी।