दिनांक 10 जनवरी 2026 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में विश्व हिंदी दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री शिवनारायण शर्मा जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री सुरेश गुप्ता जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। आचार्य श्री सुरेश गुप्ता जी ने बताया कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी पहचान, संस्कृति और विचारों की सशक्त अभिव्यक्ति है। यही भाषा हमें सोचने, सपने देखने और भावनाएँ व्यक्त करने का आत्मविश्वास देती है।
हमें गर्व है कि हिंदी आज विश्व के अनेक देशों में बोली और समझी जाती है। जब हम स्वयं हिंदी का सम्मान करते हुए उसका सही, सकारात्मक और सार्थक प्रयोग करेंगे, तब हिंदी और अधिक सशक्त बनेगी।
अतः सभी से आग्रह है कि हिंदी को केवल बोलचाल तक सीमित न रखते हुए उसे ज्ञान, तकनीक और प्रगति की भाषा बनाने में अपना योगदान दें।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने सभी को संकल्प दिलाया कि हिंदी अपनाएँ, हिंदी बढ़ाएँ और अपनी पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।
आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहनें एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
