

दिनांक 8 जनवरी 2026 दिन बृहस्पतिवार को ग्राम धनौरा में शिविर का दूसरा दिन रहा जहाँ नशा मुक्त ग्राम पर बल दिया गयाl यह शिविर NSS की एक इकाई केशव माधव द्वारा आयोजित किया गया थाl यहां चोला वंचावली पर स्थित चुन्नीलाल कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमान राजधर पांडे जी तथा श्रीमान अशोक भाटी के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन किया गयाl इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य भी उपस्थित रहेl जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती योगेंद्री जी द्वारा की गईl विद्यालय के कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम वासियों ने अतुल्य योगदान दियाl यहां आज बहन सलोनी द्वारा पिछले दिन का विवरण बताया गयाl मुख्य अतिथि जी द्वारा विद्यार्थियों को कई ज्ञान की बातें बताई गईl उन्होंने हमें बताया कि हम कैसे अपने कैंप को सफल बना सकते हैं? उन्होंने हमें फैलती नशे की लत के प्रति जागरूक कियाl बच्चों ने भी इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया तथा ग्राम वासियों को नशे से उत्पन्न समस्याओं के बारे में बताया तथा उसके क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं उनके बारे में भी बतायाl प्रधानाचार्य महोदय जी द्वारा हमें नशे के दो प्रकारों के बारे में विस्तार से बताया गया lउन्होंने हमें बताया कि किस तरह से नशा हमारे सामाजिक शारीरिक जीवन को प्रभावित करता हैं? उन्होंने हमें राष्ट्रीय नशा उन्मूलन अभियान के बारे में बताया हमें नशा पर एक कविता भी सुनाई जो कि नशे की क्या परिणाम है? इस विषय पर थी। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी एवं कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जा रहे हैं इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान की सराहना की।
