







दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककोड़ में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र के निदेशक डॉ विनोद कुमार के निर्देशन में वैज्ञानिकों द्वारा विद्यार्थियों के लिए एक एक्टिविटी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। मिशन अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के अंतर्गत इस एक्टिविटी प्रोग्राम में आए हुए वैज्ञानिकों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा किया गया। इस एक्टिविटी कार्यक्रम को आईडीवाईएम फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सुभाष देवांगन एवं कोऑर्डिनेटर देवेश राजोरिया ने विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस प्रोग्राम में अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान एवं अंतरिक्ष से संबंधित विद्यार्थियों को जानकारी दी गई, साथ ही बताया गया कि इस मिशन का उद्देश्य भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) एवं अंतरिक्ष के बारे में जागरूकता बढ़ाना, गैर सरकारी निजी संस्थाओं को अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित करना तथा स्टार्टअप स्थापित करना है। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी एवं सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी ने वैज्ञानिकों की टीम का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। आज के इस कार्यक्रम में समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
