16 सितंबर 1025 से 30 सितंबर 2025 तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज दिनांक 26 सितंबर 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा 2025 भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान 2025 के तहत एक विशेष पहल है, जो स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है। यह पखवाड़ा हर साल विभिन्न मंत्रालयों, संगठनों और समुदायों द्वारा 16 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाता है।इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता को एक जीवन शैली के रूप में अपनाना और भारत को स्वच्छ, स्वस्थ और समृद्ध बनाना है।
स्वच्छता पखवाड़ा 2025 की थीम है “स्वच्छता: एक सामूहिक संकल्प”। यह थीम इस बात पर जोर देती है कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग का सामूहिक प्रयास है। सामुदायिक एकता और सहयोग को प्रोत्साहित करती है, ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, सामुदायिक भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन, पुनर्चक्रण और जल संरक्षण को बढ़ावा देना।स्वास्थ्य सुधार, स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करना। यह अभियान भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए एक सामूहिक प्रयास है।स्वच्छता पखवाड़ा गतिविधियाँ इस अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह।पार्क, सड़कें, रेलवे स्टेशन और बाजार जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक सफाई। कचरे को अलग करने, पुनर्चक्रण और जैविक खाद बनाने की तकनीकों पर प्रशिक्षण।स्कूलों में बच्चों के लिए स्वच्छता पखवाड़ा पर निबंध, चित्रकला, स्वच्छता पखवाड़ा पोस्टर और नाटक जैसे कार्यक्रम को बढ़ावा देना है।जल संरक्षण स्वच्छ पेयजल और जल संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करना। आज के इस कार्यक्रम में समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहनें एवं भैया बहनों ने स्वच्छता की शपथ ली।