




दिनांक 22 सितंबर 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में नवरात्रों के शुभारंभ एवं महाराजा अग्रसेन जी की जयंती का कार्यक्रम मनाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री रमेशचंद शर्मा एवं मुख्य वक्ता आचार्या बहन श्रीमती कविता शर्मा जी रहीं।कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री नितिन शर्मा जी ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया।आज के इस कार्यक्रम में केशव सदन के द्वारा प्रथम नवरात्रि पर सुंदर झांकी की प्रस्तुति की। विद्यालय के भैया बहनों ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन से जुड़ी कथाओं का वर्णन किया। मुख्य वक्ता आचार्या बहन श्रीमती कविता शर्मा जी ने बताया कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोकनायक, समाजवाद के प्रणेता, युग पुरुष, तपस्वी, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे।अग्रसेन महाराज की जयंती को हिन्दू, जैन समुदाय के लोग मनाते हैं। श्री रमेश चंद्र शर्मा जी ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी का जन्म द्वापर युग के अंत व कलयुग के प्रारंभ में हुआ था। वे भगवान श्री कृष्ण के समकालीन थे। महाराजा अग्रसेन का जन्म अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को हुआ, जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है। नवरात्रि के प्रथम दिवस को अग्रसेन महाराज जयंती के रूप में मनाया जाता हैं।अग्रसेन जयंती पर अग्रसेन के वंशज समुदाय द्वारा अग्रसेन महाराज की भव्य झांकी व शोभायात्रा निकाली जाती हैं और अग्रसेन महाराज का पूजन पाठ, आरती किया जाता हैं। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी,कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने सभी क्षेत्रवासियों को नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं। आज के कार्यक्रम में समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं विद्यालय के समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।