दिनांक 11 अगस्त 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ के एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी की अध्यक्षता में किया गया।हर घर तिरंगा 2025, 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक तीन स्टेज में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है और अब 9 से 11 अगस्त तक दूसरा स्टेज चल रहा है। इसमें विद्यार्थियों के द्वारा तिरंगा को हाथ में लेकर विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक की बहनों के द्वारा तिरंगा कलश तैयार किए गए तथा विद्यालय के बाहर कलश को सजाकर तिरंगा का रूप दिया गया प्रोग्राम ऑफिसर श्री श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा हर घर तिरंगा के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी एवं सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी ने देश भक्ति के लिए किए गए कार्यक्रमों के लिए सभी स्वयं सेवकों की सरहाना की तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।