














दिनांक 4 अगस्त 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में तीन दिवसीय 37 वीं क्षेत्रीय ताइक्वांडो एवं वूशु खेलकूद प्रतियोगिता 2025 के आयोजन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन द्वारा किया गया। आए हुए अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्रीकिशन शर्मा जी ने किया। खेल प्रस्ताविकी क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख श्री सतपाल जी ने तथा उद्घाटन घोषणा व अतिथि उद्बोधन विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने किया। प्रतियोगिताओं के उद्घाटन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन में विद्यालय की बहनों द्वारा किया गया। सभी खेलकूद प्रतियोगिता में आए हुए विद्यार्थियों को खेल संबंधी नियमों की जानकारी देते हुए खेलकूद के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। सभी विद्यार्थियों ने निर्णायकों के द्वारा दिए गए परिणाम को सहर्ष स्वीकार करने की बात कही। अध्यक्षीय आशीष विद्या भारती सदस्य श्री जितेंद्र पाल सिंह जी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी द्वारा दिया गया। खेल संबंधी सभी सूचनाओं को विद्यालय के खेलकूद आचार्य श्री सागर डागुर जी ने दीं। खेलकूद संबंधित परिसर एवं व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी विद्यालय के खेलकूद आचार्य श्री धर्मेंद्र सिंह जी ने बताई। उद्घाटन सत्र में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु, आचार्या बहनें एवं खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले सभी भैया बहन उपस्थित रहे।