


दिनांक 15 जुलाई 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी की अध्यक्षता में भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र संसद में प्रधानमंत्री का चयन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक पर्यायवरण (एक पेड माँ के नाम) रहा। छात्र संसद की इस चुनाव प्रक्रिया में चुनाव आयुक्त आचार्य श्री दुष्यंत शर्मा जी रहे तथा प्रभारी आचार्या बहन श्रीमती सरोज मिश्रा जी एवं श्रीमती सुमन लता शर्मा जी तथा आचार्य बंधु श्री दुष्यंत शर्मा जी रहे।छात्र संसद में कक्षा 10 से शिवा दल की बहन गौरी भाटी को प्रधानमंत्री, कक्षा 12 से शिवा दल की बहन जया शर्मा को उप प्रधानमंत्री, कक्षा 10 से माधव दल के भैया सोहित को सेनापति, कक्षा 10 से शिवा दल के भैया विराट को उपसेनापति, कक्षा 11 की शिवा दल की बहन सलौनी को अनुशासन प्रमुख, कक्षा 9 की केशव दल की बहन वसु वर्मा को उप अनुशासन प्रमुख, कक्षा 10 की माधव दल की बहन मान्या को लोकसभा अध्यक्ष, कक्षा 8 की माधव दल की बहन माही को लोकसभा उपाध्यक्ष तथा कक्षा 12 के राम दल के भैया सूरज को नेता प्रतिपक्ष चुना गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौडियाल जी, विद्यालय की कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने चुने हुए सांसदों को आशीर्वाद दिया तथा अपने पद पर रहते हुए सच्ची निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने की सलाह दी।