







दिनांक 9 जुलाई 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी के निर्देशन में छात्र सांसद के चुनाव हेतु सभी विद्यार्थियों द्वारा मतदान कराया गया। मतदान की प्रक्रिया में मुख्य चुनाव आयुक्त की भूमिका में आचार्य श्री दुष्यंत शर्मा जी, आचार्या बहन श्रीमती सरोज मिश्रा जी व श्रीमती सुमन लता जी रही। पीठासीन अधिकारी के रूप में सभी आचार्यों का सहयोग रहा। सभी विद्यार्थियों ने अपने मत का सदुपयोग अपने मनपसंद उम्मीदवार को अपना वोट देकर किया। साथ ही आज स्काउट गाइड और एनसीसी के भैया बहनों ने श्री उमेश पांडे जी, श्रीमती मनीषा जी, श्री दुष्यंत शर्मा जी एवं श्रीमती सोनिया गोस्वामी जी के निर्देशन में चोला चौकी शूटिंग रेंज पर जलशक्ति राज्य मंत्री श्री दिनेश खटीक जी, विधायक सिकंदराबाद श्री लक्ष्मीराज सिंह जी, डीएम, एसएसपी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला बुलंदशहर के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों के साथ “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर वृक्षारोपण का कार्य किया।