दिनांक 3 जुलाई 2025 को विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में विद्यालय के संस्थापक परम पूज्य श्री हरस्वरूप गुप्ता जी (बाबूजी) की नौवीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा खुशी एवं अमृता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्चन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली के पूर्व सांसद श्री रमेश विधूड़ी जी, विशिष्ट अतिथिगण विधायक सिकंदराबाद क्षेत्र श्री लक्ष्मी राज सिंह जी, जनरल मैनेजर इंडियन ऑयल एवं इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी श्री मंजूषा कंवर जी, इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी श्री अजय कंवर जी, मैनेजिंग डायरेक्टर ए एम डी इंडस्ट्रीज लिमिटेड एवं विद्यालय के ट्रस्टी श्री अदित गुप्ता जी, मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री डोमेश्वर साहू जी रहे। कार्यक्रम में बाबूजी को समर्पित पुस्तक “भारत की अलौकिक विभूतियां” का लोकार्पण मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिगण, मुख्य वक्ता, विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सहव्यस्थापक श्री कालीचरण जी एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा किया गया।सभी ने बाबूजी की प्रतिमा को पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री डोमेश्वर साहू जी  ने श्रद्धेय बाबू जी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का वर्णन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। इन्होंने बताया कि बाबूजी क्षेत्र में केवल स्कूल ही खोलना नहीं चाहते थे अपितु वे संस्कारवान युवा पीढ़ी का निर्माण करना चाहते थे। श्रीमान जगदीश प्रसाद जी ने श्रद्धेय बाबूजी के आदर्शो पर प्रकाश डाला और कहा कि हमें भी इसी तरह समाज के लिए अच्छे कार्य करने चाहिए जिससे लोग हमको याद करते रहें। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने आए हुए सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया तथा आगे भी इसी प्रकार विद्यालय में पधारने के लिए निवेदन किया। कार्यक्रम में सभी आचार्य बंधुओं एवं आचार्या बहनों व  विद्यालय के विद्यार्थियों ने परम पूज्य श्रद्धेय बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त एनसीसी, स्काउट एवं गाइड व एनएसएस के विद्यार्थियों का सहयोग रहा। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के एनएसएस प्रभारी आचार्य श्रीकिशन शर्मा जी, स्काउट प्रभारी आचार्य श्री रमेश शर्मा जी, श्री बनवारी लाल शर्मा जी, श्री किरनपाल सिंह जी, विद्यालय के संगीत आचार्य श्री उमेश शर्मा जी एवं विद्यालय की बहनों ने पूज्य बाबूजी को प्रिय भजनों की प्रस्तुति की। प्रधानाचार्य जी ने प्रेरणा स्रोत व संघ के कार्यकर्ता श्रद्धेय बाबूजी के जीवन पर प्रकाश डाला व  उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का वर्णन किया। प्रधानाचार्य जी ने बताया कि बाबूजी ऐसे व्यक्ति थे कि कभी भी किए गए परोपकार के कार्य को स्वयं वर्णन  नहीं करते थे। कार्यक्रम  का उद्बोधन मुख्य अतिथि श्री रमेश बिधूड़ी जी ने किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु मुख्य अतिथि श्री रमेश बिधूड़ी जी ने “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया।