





दिनांक 9 अगस्त 2024 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर ककोड़ में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री पंकज शर्मा (टीजीटी इंग्लिश) रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन श्रीमती ममता शर्मा जी ने किया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के साथ यूपी सरकार देशभक्ति को बढ़ावा देने का लक्ष्य रख रही है। मुख्य वक्ता आचार्य श्री पंकज शर्मा जी ने बताया कि 9 अगस्त से शुरू होने वाले इस महोत्सव के तहत स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित कई छात्र प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय क्रांतिकारियों द्वारा 1925 में किए गए काकोरी ट्रेन एक्शन का एक वर्ष तक चलने वाला शताब्दी समारोह, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों और युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक थीम के रूप में कार्य कर रहा है।9 अगस्त से शुरू होने वाले इस उत्सव में पूरे राज्य में विभिन्न गतिविधियाँ और कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे।
एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्री किशन शर्मा जी ने बताया कि इसमें स्वतंत्रता सेनानियों और भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं और स्थानों पर केंद्रित प्रतियोगिताएँ शामिल होंगी। राज्य संस्कृति विभाग किशोरों और युवाओं के लिए सामान्य ज्ञान और चित्रकला प्रतियोगिताएँ आयोजित करेगा, जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियाँ स्मारकों, सभागारों और सरकारी कार्यालयों सहित सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित की जाएँगी। 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए सुलेख प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जबकि किशोर निबंध प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। दोनों कार्यक्रम स्वतंत्रता आंदोलन पर आधारित होंगे। काकोरी ट्रेन एक्शन के प्रेरक घटनाओं और नायकों पर केंद्रित वाद-विवाद कार्यक्रम कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे।ये प्रतियोगिताएँ जिला और राज्य स्तर पर आयोजित की जाएँगी। विजेताओं को इस स्वतंत्रता दिवस पर नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएँगे। साथ ही विद्यालय के स्काउट एवं गाइड तथा एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा चोला फायरिंग रेंज में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में इन सभी विद्यार्थियों ने मनमोहक भजन एवं नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण दिव्यांग सशक्तिकरण मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप जी, जिला बुलंदशहर के डीएम श्री चंद्र प्रकाश जी, विधायक सिकंदराबाद श्री लक्ष्मीराज जी, स्काउट मास्टर श्री रमेश चंद्र शर्मा जी, श्री विवेक शर्मा जी एवं गाइड कैप्टन श्रीमती सरोज मिश्रा जी व श्रीमती सोनिया जी उपस्थित रहे।आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं भैया बहन उपस्थित रहे।