दिनांक 19 जुलाई 2024 से 29 जुलाई 2024 तक मथुरा आगरा मेरठ एवं शाहजहांपुर में आयोजित टीएससी कैंप सलेक्शन में आई जी सी कैंप में 39 यूपी बटालियन खुर्जा ग्रुप हैडक्वाटर अलीगढ़ के विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककोड़ के तीन बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये कैंप मथुरा, आगरा, मेरठ और शाहजहांपुर में आयोजित किए गए, जिनमें से प्रत्येक कैंप में से बच्चे सेलेक्ट किए गए। ये विद्यार्थी 4 लाख बच्चों में से सेलेक्ट किए गए। सीनियर अंडर ऑफिसर दीपांशु सिंह पुत्र श्री सतीश सिंह ग्राम खेड़ा, मोहम्मदाबाद ने आई जी सी फायरिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दीपांशु का नेशनल खेलने में सलेक्शन हुआ है।कैडेट अनुराधा पुत्री श्री राम रतन सिंह ने आई जी सी ऑप्टिकल ट्रेनिंग में गोल्ड प्राप्त किया है। अनुराधा के कैंप का आयोजन शाहजहांपुर में किया गया। कैडेट दिवाकर पुत्र श्री चंद्रशेखर शर्मा ने आई जी सी मैप रीडिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन सभी विद्यार्थियों को आज दिनांक 30 जुलाई 2024 को वंदना स्थल पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी, लेफ्टिनेंट उमेश कुमार पांडे जी, जेडी सीटीओ श्री जितेंद्र सिंह जी व जे डब्ल्यू सीटीओ श्रीमती मनीषा जी एवं श्रीमती ममता शर्मा जी ने मेडल पहनाकर एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौडियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल एवं सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी ने इन विद्यार्थियों की कामयाबी के लिए इन्हें बहुत-बहुत बधाईं दीं तथा कामयाबी के उच्च शिखर पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया।