दिनांक 21 जून 2024 को विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी एवं मुख्य वक्ता जिला संघ चालक श्री कृष्णपाल जी रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर श्री रमेश चंद्र शर्मा जी तथा एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर श्रीकिशन शर्मा जी ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। इस बार योग दिवस की थीम “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” रही। इस कार्यक्रम की पहल प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में की। विद्यालय के इस कार्यक्रम में योग शिक्षक आचार्य श्री धर्मेंद्र सिंह जी एवं श्रीमती मनीषा जी ने विभिन्न योग एवं प्राणायाम:- अनुलोम- विलोम, कपाल भाति, वृक्षासन, वज्रासन, शवासन, सूर्य नमस्कार, मकरासन, भुजंगासन, सलभासन,भ्रामरी,ताड़ासन, पदमासनआदि अभ्यास कराकर सिखाए । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने अपने आशीष वचन में योग एवं प्राणायाम करने के लाभ बताए तथा वर्ष के इस सबसे लंबे दिन पर स्वस्थ एवं लंबे जीवन जीने का मंत्र दिया और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने बताया कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री कृष्णपाल जी बताया कि योग मनुष्य एवम प्रकृति के बीच सामंजस्य है, विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है इसको करने से रोग हमारे शरीर से कोसों दूर रहते हैं।इस कार्यक्रम पर विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी एवं प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौडियाल जी ने विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु एवं आचार्या बहिनों एवं विद्यालय के भैया व बहिनों को संकल्प दिलाया कि आज से हम अपने स्वास्थ्य के लिए कम से कम 30 मिनट का समय देंगे। आज के इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य, जिला संघ चालक श्री कृष्णपाल जी, विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, जिला सेवा भारती प्रमुख श्री इंद्रप्रकाश जी, विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री कालीचरण जी, ककोड़ नगर के अध्यक्ष श्री मोहित सिंघल जी, सभासद श्री बबलू जी, कर्मचारी नगर पंचायत श्री विजयपाल सिंह जी, व्यवसायी ककोड़ श्री रमेश चंद्र,व्यवसायी ककोड़ श्री राकेश कुमार मित्तल जी, ककोड़ के पूर्व इंस्पेक्टर श्री दीपचंद तेवतिया जी, एनसीसी के लेफ्टिनेंट उमेश पांडे जी जितेंद्र जी एवं मनीषा जी, समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने, पुरातन छात्र तथा विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। आज के इस कार्यक्रम में 39 यूपी बी० एन० सी०सी० खुर्जा, ग्रुप हैडक्वाटर अलीगढ़ के कैंडिडेट ने विद्यालय में योग कार्यक्रम किया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स की संख्या 58 रही। आज के इस कार्यक्रम में संख्या लगभग 255 रही।