केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय , ककोड़ के खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा 34 वी अखिल भारतीय वूशु प्रतियोगिता का आयोजन 07 से 10 दिसंबर तक शारदा विहार , भोपाल , मध्यप्रदेश में किया गया।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्यालय के 36 भैया – बहनों ने प्रतिभाग किया । जिसमें 25 स्वर्ण , 16 रजत पदक के साथ ओवर ऑल चैम्पियनशिप अपने नाम कर विद्यालय और प्रदेश को गौरवान्वित किया । स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी जनवरी माह में राँची , झारखंड में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज वंदना स्थल पर सभी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी, अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी , प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ी भैया बहनों को अशेष शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किया । साथ ही आज वंदना स्थल पर भारतीय भाषा महोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के भैया बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा विभिन्न भारतीय भाषाओं में नाटक, भाषण तथा मधुर गीतों की प्रस्तुति की।