दिनांक 2 नवंबर 2023 को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने 34 वीं अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं एवं एनसीसी कैंप में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर वंदना स्थल पर सम्मानित किया। इन 34 वीं अखिल भारतीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा 27 से 30 अक्टूबर 2023 तक सरस्वती विद्या मंदिर मुखर्जी नगर, देवास, मध्य प्रदेश में किया गया, जिसमें विद्यालय के चार भैया और चार बहनों ने प्रतिभाग किया। अंडर -17 में बहन मानसी शर्मा, वैभवी शर्मा एवं महिमा सिंघल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।बहनों के वर्ग में मानसी शर्मा को अंडर- 38 किलोग्राम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। भैयाओं के वर्ग में मनु भाटी, मयंक शर्मा, मनीष शर्मा एवं शिवा सोलंकी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अब यह सभी भैया एवं बहन विद्या भारती का प्रतिनिधित्व दिसंबर माह में स्कूल नेशनल में करेंगे।
साथ ही एनसीसी 39 यूपी बटालियन खुर्जा के 11 से 20 अक्टूबर 2023 तक 10 दिवसीय कैंप में विद्यालय के एनसीसी कैडेट ने सत्र 2023- 24 में बी सर्टिफिकेट के लिए कैंप में सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। यह एनसीसी कैंप जीएसएस स्कूल खुर्जा में संचालित किया गया। जहां केशव माधव के विद्यार्थियों ने टीम दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। बोरी दौड़ प्रतियोगिता में बहन राधा ने कांस्य पदक प्राप्त किया। स्पेशल रनिंग में बहन राधा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।रस्सा खींच विजेता में ट्रॉफी जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस कैंप में 39 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया जिसमें 8 बहने तथा 31 भैयाओं ने सफलतापूर्वक कैंप के सर्टिफिकेट प्राप्त किए। इन सभी भैया बहनों को विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी एवं कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने सफलता के लिए बधाई देकर उत्साहवर्धन किया एवं भविष्य में उच्च शिखर पर पहुंचने का आशीर्वाद दिया।