दिनांक 26 जनवरी 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में 76 वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। ध्वजारोहण विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी, प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा किया गया।आज के इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में 39 यूपी बीएन एनसीसी खुर्जा ग्रुप हेड क्वार्टर अलीगढ़ के एनसीसी कैडेट ने अपने विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड बुलंदशहर में गणतंत्र दिवस पर फ्लैग होस्टिंग, एनसीसी परेड तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।इस कार्यक्रम में 91 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया।एसडी एनसीसी एएनओ श्री उमेश कुमार पाण्डेय जी, जेडी के सीटीओ जितेंद्र सिंह तथा जेडब्लू की सीटीओ श्रीमती मनीषा जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के संयोजक एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर श्रीकिशन शर्मा जी, श्री अशोक नागर जी एवं आचार्या बहन श्रीमती सुमनलता शर्मा जी रहे। कार्यक्रम का संचालन भैया कृष्णांशु, तृषांक अत्री,यश भाटी तथा बहन खुशी सोलंकी, अमृता, भूमिका पाराशर, जया, जिया, प्राची एवं साक्षी ने किया। गणतंत्र दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन एवं भारत माता पूजन के साथ बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ हुआ।अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान होने वाले शहीदों को याद करते हुए स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, भाषण, सामूहिक गीत, नाटक, झलकियां, योग आकृतियां एवं देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किए।विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा देशभक्ति नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी कोमल शर्मा, महिमा सिंघल, बुलबुल सोलंकी, सोनाक्षी वर्मा, रिया भाटी, दीपांशी, रीना, जया शर्मा, कृष्णांशु, अमृता, कनक सिंघल, भूमिका पाराशर, इशिता सोलंकी, नेहा शर्मा, रिद्धि, यश भारद्वाज, विराट, यश भाटी, जिया शर्मा, जानवी, नव्या, खुशी, शिखा, मानसी, ज्योति, गौरी भाटी, दिशांत, जयेश भारद्वाज, मोहम्मद शाद, प्राची आदि ने भाग लिया। विद्यालय की एनएसएस विंग के समस्त भैया- बहन, एनसीसी व स्काउट एवं गाइड के समस्त भैया – बहनों ने ध्वज सलामी दी तथा कार्यक्रम में सहयोग किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौंडियाल जी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को देशभक्ति से ओतप्रोत होने का संकल्प दिलाया जिससे देश को भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद से आजादी दिलाई जा सके।विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि उद्बोधन विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी द्वारा दिया गया।आज के इस कार्यक्रम में श्री रामबाबू सिंघल जी, श्री जयप्रकाश वर्मा जी, श्री पवन कुमार सिंघल जी, विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवम समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।