केशव माधव सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ (बु० शहर) की NSS ईकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर जो 30 दिसंबर 2023 को प्रारंभ हुआ था के दूसरे दिन के पहले सत्र के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार नागर द्वारा विद्यार्थियों को कार्य पूरे मनोयोग से कार्य करने का आह‌वान किया गया। सभी स्वयंसेवकों द्वारा शेरपुर गाँव में दल बनाकर जल अपव्यय का डाटा एकत्रित किया गया। उन्होंने लोगों को घर धर जाकर सरकारी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, समग्र ग्राम विकास योजना, फ्री बोरिंग योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय दिवस के द्वितीय सत्र में ककोड़ थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल श्रीमती कुंता चौधरी मुख्य अतिथि रहीं। साथ ही कांस्टेबल श्रीमती मधु कुमारी उपस्थित रहीं। कुंता चौधरी द्वारा स्वयंसेवकों को महिला सशक्तीकरण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने स्वयंसेविका को सुरक्षित रहने के उपाय बताए एवं संकट की स्थिति में 1090 पर कॉल करने के लिए जागरुक किया। बहन मधु कुमारी द्वारा साइबर सिक्योरिटी पर जागरुक किया व बहनों को विशेष तौर पर सुरक्षित रहने को प्रेरित किया। प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमान श्रीकृष्ण शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल बहनों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया। द्वितीय दिवस में हुई पहेली प्रतियोगिता में निहारिका, दिशान्त, विवेक आदि ने प्रतिभाग किया। NSS के द्वितीय दिवस शिविर में 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।आज कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन वंशिका अग्रवाल बहन द्वारा किया गया।