
दिनांक 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर के विशेष शिविर का छठा दिन रहा। कार्यक्रम में डॉक्टर दीपिका(BAMS) मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर प्रतिभा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन किया गया। इसके उपरांत वंदना हुई। कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण पर एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई। जिसने अपने पीछे एक सुंदर संदेश छोड़ा। इस कार्यक्रम का संचालन बहन पलक द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर दीपिका द्वारा हमें स्वास्थ्य से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। उन्होंने हमें बताया कि हम कैसे स्वस्थ रह सकते हैं।और कैसे बीमारियों से बच सकते हैं?
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्वयंसेवक व सेविका को देव दर्शन करने के लिए मुमरेजपुर गए। जहां स्वयंसेवक व सेविकाओं ने मां जयंती कैला शक्ति धाम के सफल दर्शन किए । उन्होंने वहां कई देवी देवताओं की प्रतिमाएं देखी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के पुजारी ने भी अपना योगदान दिया। माना जाता है कि यह मंदिर स्थानीय समुदाय के लिए आस्था व भक्ति का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। स्वयंसेवक में सेविकाओं द्वारा सच्चे मन से मां जयंती के मंदिर में पूजा अर्चना की । इस मन्दिर में भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक गुफा में किये जा सकते हैं, तथा भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों के भी दर्शन इस मंदिर में देखने को मिलते हैं।इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के वरिष्ठ आचार्य व प्रोग्राम ऑफिसर श्री श्रीकृष्ण शर्मा जी तथा आचार्या सोनिया गोस्वामी की उपस्थिति रही। सभी बच्चे बड़े प्रसन्न मुद्रा में वापस कैंप स्थान पर आए।
