दिनांक 10 जनवरी 2026 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर ककोड बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की इकाई के विशेष शिविर का चौथा दिन रहा ।
इस शिविर में जिला बुलंदशहर के ARTO विकास अस्थाना जी, दीवान अनिल कुमार जी , हरवीर सिंह जी व हेड कांस्टेबल मोहम्मद राजिक जी उपस्थित रहे।
ARTO विकास अस्थाना जी ने दीप प्रज्जवलन किया और वंदना की गई ।
इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा पर एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई तथा एक अच्छी सीख दी गई कि हमें तेज गति से वाहन नहीं चलना चाहिए तथा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए ।
ARTO विकास अस्थाना जी द्वारा बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में प्रेरित किया गया ।
उन्होंने बताया गया कि बच्चे देश की नींव है इसलिए बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है ।उन्होंने बताया जब हम अपने अंदर परिवर्तन लाएंगे तो सड़क हादसों की दरों को कम कर सकते हैं अंत में उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमान श्री कृष्ण शर्मा जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार उपस्थित रहे जो होम डिस्ट्रिक्ट शामली के निवासी हैं उन्होंने हमें वाहनों की नंबर प्लेट के विषय में, सड़क चिह्न के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने हमें सड़कों की पहचान के बारे में बताया व वाहन की गति से संबंधित जानकारी दी। सड़क सुरक्षा से सम्बंधित रैली ग्राम धनोरा में निकाली गई।
इस कार्यक्रम में बहन आरती पलक प्राची व सलोनी ने योगदान दिया।