दिनांक 30 अगस्त 2023 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में राखी के त्यौहर रक्षाबंधन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्या बहन श्रीमती सुमनलता शर्मा जी रहीं।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 की बहन ज्योति ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भैया बहनों की रक्षाबंधन पर्व से संबंधित सुंदर गीतों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।मुख्य वक्ता आचार्या बहन श्रीमती सुमनलता शर्मा जी ने पौराणिक कथाओं के माध्यम से रक्षाबंधन के पर्व को मनाए जाने के कारणों को समझाया।वंदना स्थल पर विद्यालय की सभी बहनों ने भैयाओं के राखी बांधी तथा राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने सभी क्षेत्रवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाए दीं।आचार्य श्री धर्मेन्द्र जी ने संघ के छः उत्सव की जानकारी देते हुए रक्षाबंधन को महत्वपूर्ण पर्व बताया। साथ ही भारत विकास परिषद संस्कार शाखा सिकंदराबाद (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) द्वारा 27 अगस्त 2023 को आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में विद्यालय की बहनों ने भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वंदना स्थल पर इन सभी बहनों एवं तैयारी कराने वाले आचार्य श्री उमेश शर्मा जी एवं अंबर मिश्रा जी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।आज के इस कार्यक्रम में समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने तथा विद्यालय के समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।