दिनांक 9 अगस्त 2023 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने झंडा फहराकर अमृत के पंच प्रण 1. विकसित भारत का लक्ष्य 2. गुलामी के हर अंश से मुक्ति 3. अपनी विरासत पर गर्व 4.एकता और एकजुटता 5. नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने, एनसीसी के समस्त कैडेट्स, एनएसएस विंग के समस्त विद्यार्थी, विद्यालय के समस्त स्काउट एवं गाइड्स तथा सभी छात्र एवं छात्राएं व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।आज के इस शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में कुल संख्या 1754 रही।