दिनांक 14 नवंबर 2024 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस का कार्यक्रम “बाल दिवस” एवं सिखों के प्रथम गुरु श्री नानक देव जी के जन्म दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री सुरेश कुमार गुप्ता जी एवं मुख्य वक्ता आचार्या बहन श्रीमती राखी भारद्वाज जी रहीं। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन श्रीमती ममता शर्मा जी ने किया।आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने भाषण, देशभक्ति गीत,सामूहिक गीत आदि की प्रस्तुति की। मुख्य वक्ता आचार्या बहन ने पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं का वर्णन किया।साथ ही बताया कि गुरु नानक देव जी को इनके अनुयायी इन्हें नानक, नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह नामों से सम्बोधित करते हैं। नानक अपने व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्मसुधारक, समाजसुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबन्धु – सभी के गुण समेटे हुए थे। इनका जन्म स्थान गुरुद्वारा ननकाना साहिब पाकिस्तान में और समाधि स्थल करतारपुर साहिब पाकिस्तान में स्थित है।विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक कुमार गुप्ता जी ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी तथा नेहरू जी के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु व आचार्या बहने एवं समस्त भैया बहिन उपस्थित रहे।