दिनांक 05 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को ककोड़ नगर स्थित केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री बनवारी लाल शर्मा जी रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चान के साथ हुआ।कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन श्रीमती सोनिया गोस्वामी जी ने किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं के द्वारा इस कार्यक्रम की योजना बनाकर तैयारी की गई।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में 90 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों द्वारा एक सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। साथ ही सभी शिक्षकों को वंदना स्थल पर उपहार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने शिक्षक दिवस के इस पावन पर्व पर गुरु जी की महिमा को बताया तथा इसको मनाए जाने के कारण को बताते हुए कहा कि हमें अपने प्रथम गुरु माता – पिता एवं शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए और उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए, अगर हम ऐसा करते हैं तो हम कभी भी किसी संकट में नहीं पड़ सकते।आचार्य श्री बनवारी लाल शर्मा जी ने गुरु की महिमा का बखान किया।साथ ही शिक्षक दिवस के इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को वंदना स्थल पर पदक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता एवं युग दृष्टा बताते हुए शिक्षकों के सम्मान की बात कही। मुख्य वक्ता आचार्य श्री बनवारी लाल शर्मा जी ने बताया कि जिस तरह जौहरी हीरे को तराश कर बेशकीमती हीरा बनाता है, उसी प्रकार शिक्षक भी विद्यार्थी को बेशकीमती बनाते हैं जिससे कि उसका भविष्य उज्जवल हो सके। शिक्षक दिवस के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु व आचार्य बहने एवं विद्यालय के समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।