दिनांक 29 अगस्त 2024 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती का कार्यक्रम ‘”राष्ट्रीय खेल दिवस” के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री धर्मेंद्र सिंह जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन श्रीमती ममता शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस को मनाए जाने का कारण बताया । मुख्य वक्ता आचार्य श्री धर्मेंद्र सिंह जी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को भारतीय हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।1936 के बर्लिन ओलंपिक फाइनल में ध्यान चंद ने तीन गोलों के साथ टीम का नेतृत्व किया, जिसे उन्होंने जर्मनी के खिलाफ 8-1 से जीता। यह खेल ध्यान चंद के नेतृत्व में भारत की हॉकी उपलब्धियों का चरम था। बता दें, सेवानिवृत्त होने के बाद भी, उन्होंने खेल में योगदान देना जारी रखा। उन्होंने पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान में मुख्य कोच के रूप में सेवा करने के अलावा राजस्थान में कई कोचिंग शिविरों में भी पढ़ाया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय के खिलाड़ियों को वंदना स्थल पर सम्मानित किया गया।आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस का प्राथमिक उद्देश्य खेलों के महत्व और दैनिक जीवन में शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। भारत सरकार भी राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम, आयोजन, सेमिनार आदि आयोजित करती है। फिट इंडियन वेबसाइट के अनुसार, इस दिन को खेलों के मूल्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। अनुशासन, दृढ़ता, खिलाड़ी भावना और टीम वर्क, और बड़े पैमाने पर लोगों को खेलों को अपनाने और इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रोत्साहित करना, साथ ही फिट और स्वस्थ रहने के महत्व पर जोर देना है। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौडियाल जी एवं कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने मेजर ध्यानचंद की कर्तव्यनिष्ठा एवं लगन के बारे में बताते हुए सभी बच्चों को उनसे प्रेरणा देकर खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहनें एवं विद्यालय के समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।