







विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौंडियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी के मार्गदर्शन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा पोषण सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 11 अप्रैल 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में
आचार्य श्री संदीप शर्मा जी ने बताया कि पोषण पखवाड़ा 2025 एक समर्पित कोशिश है—हर माँ, हर बच्चे और हर परिवार तक पोषण पहुंचाने की। जब परंपरा और तकनीक एक साथ मिलते हैं, जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सशक्त होते हैं और जब हर नागरिक भागीदारी निभाता है, तभी एक मजबूत और स्वस्थ भारत की नींव रखी जा सकती है।
अब बारी आपकी है—स्वस्थ आदतें अपनाइए, दूसरों को जागरूक कीजिए और यह सुनिश्चित कीजिए कि हर ज़रूरतमंद पोषण ट्रैकर से जुड़ा हो। क्योंकि जब हर नागरिक जिम्मेदारी निभाता है, तब देश सच में मज़बूत बनता है। यह पोषण पखवाड़ा परिणामोन्मुखी होगा. इसका मकसद घर-घर जाकर, सामुदायिक संपर्क कार्यक्रमों, पहचान अभियानों और गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर शिविरों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पोषण परिणामों को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों को एक साथ लाना है। समुदाय को समग्र पोषण के बारे में शिक्षित करना, स्तनपान और पूरक आहार को बढ़ावा देना तथा पोषण ट्रैकर के लाभार्थी, नागरिक मॉड्यूल को समुदाय के सशक्तिकरण और भागीदारी के साधन के रूप में लोकप्रिय बनाना है। पोषण अभियान की शुरुआत के बाद से देशभर में छह सफल पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। साथ ही आज के इस कार्यक्रम में गणित के विभिन्न क्रियाकलापों में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रधानाचार्य जी द्वारा प्रमाण पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहनें एवं भैया बहन उपस्थित रहे।