दिनांक 06-09-2023 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने की। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता आचार्या श्रीमती हेमलता पवार जी रहीं।विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान अशोक गुप्ता जी एवं प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौंडियाल जी ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को, आचार्यों को एवं सभी क्षेत्रवासियों को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा धर्म के मार्ग पर चलते हुए भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्ति करने की सलाह दी।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा नेहा शर्मा ने किया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने भक्ति गीत, मनमोहक नृत्य एवम झाकियों की प्रस्तुति की।आचार्य श्रीमान उमेश शर्मा जी,श्रीकिशन शर्मा जी एवं अंबर कुमार मिश्रा जी ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सुंदर भजनों की प्रस्तुति की।आचार्या बहन श्रीमती हेमलता पवार ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से संबंधित कथा का वर्णन करते हुए इनके द्वारा की गई लीलाओं का वर्णन किया एवं भजन की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं भैया बहन उपस्थित रहे।