








दिनांक 12 अप्रैल 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला हत्याकांड में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।साथ ही श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव एवं आंबेडकर जी की जयंती का कार्यक्रम भी मनाया गया। आज के इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री देवदत्त शर्मा एवं श्री किरनपाल सिंह जी रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री नितिन शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के भैया और बहनों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की तथा जलियांवाला हत्याकांड पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता आचार्य श्री देवदत्त शर्मा जी ने बताया कि जालियाँवाला बाग हत्याकांड भारत के पंजाब प्रान्त के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के निकट जलियाँवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 (बैसाखी के दिन) हुआ था। रौलेट एक्ट का विरोध करने के लिए एक सभा हो रही थी जिसमें जनरल डायर नामक एक अँग्रेज ऑफिसर ने अकारण उस सभा में उपस्थित भीड़ पर गोलियाँ चलवा दीं जिसमें 400 से अधिक व्यक्ति मरे और 2000 से अधिक घायल हुए।अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में 484 शहीदों की सूची है, जबकि जलियांवाला बाग में कुल 388 शहीदों की सूची है। ब्रिटिश राज के अभिलेख इस घटना में 200 लोगों के घायल होने और 379 लोगों के शहीद होने की बात स्वीकार करते है जिनमें से 337 पुरुष, 41 नाबालिग लड़के और एक 6-सप्ताह का बच्चा था। अनाधिकारिक आँकड़ों के अनुसार 1500 से अधिक लोग मारे गए और 2000 से अधिक घायल हुए। साथ ही इन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में बताया कि डाॅ. भीमराव आंबेडकर जिन्हें बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है, का जन्म दिन 14 अप्रैल को पर्व के रूप में भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले आंबेडकर को समानता और ज्ञान के प्रतीक माना जाता है। आंबेडकर को विश्व भर में उनके मानवाधिकार आंदोलन संविधान निर्माता और उनकी प्रकांड विद्वता के लिए जाने जाते हैं और यह दिवस उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। मुख्य वक्ता आचार्य श्री किरनपाल पाल सिंह जी ने बताया कि हनुमान जयंती एक हिन्दू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है।इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था।यह माना जाता है। हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी एवं कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने समान भाव से सब के साथ व्यवहार करते हुए देशभक्ति की भावना के साथ जीने की सलाह दी। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त भैया बहन एवं आचार्य बंधु तथा आचार्या बहने उपस्थित रहे।