




केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड की एन एस एस इकाई द्वारा पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी के मार्गदर्शन में 8 अप्रैल को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी द्वारा किया गया। पोषण पखवाड़ा के इस कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्रीकिशन शर्मा जी ने किया। इस पोषण पखवाड़े के कार्यक्रम में एनएसएस के 100 विद्यार्थी एवं विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में भाग लिया। इस पोषण पखवाड़े का आयोजन 23 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। साथ ही आज विद्यालय में श्री महावीर जी की जयंती का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री विवेक शर्मा जी रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन श्रीमती सोनिया गोस्वामी जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने श्री महावीर जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आचार्य जी ने बताया कि अहिंसा, ईमानदारी, चोरी न करना, शुद्धता और अपरिग्रह की शिक्षाएँ भगवान महावीर के जीवन का केंद्र थीं। 24वें तीर्थंकर और जैन धर्म के संस्थापक भगवान महावीर की जयंती का सम्मान करने के लिए, दुनिया भर के जैन लोग महावीर जयंती मनाते हैं। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्य बहने एवं भैया बहन उपस्थित रहे।