





आज दिनांक 04 दिसंबर 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में नौसेना दिवस की जयंती का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री सुरेश गुप्ता जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री कृष्ण शर्मा जी रहे । कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन श्रीमती सोनिया गोस्वामी जी ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ । कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहिनों को नौसेना के बारे में विस्तार से बताया गया I आचार्य श्री कृष्ण शर्मा जी ने के द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को नौसेना दिवस कब मनाया जाता है के बारे में विस्तार से बताया । 4 दिसम्बर 1971 को भारत ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर बड़ा हमला किया था। इसे ऑपरेशन ट्राइडेंट कहा गया। हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है। 1971 के युद्ध में नौसेना की बहादुरी और रणनीतिक जीत को सम्मान देना । भारतीय नौसेना देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करती है। यह दिन नौसेना के वीर जवानों के साहस, समर्पण और त्याग को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने तीनों सेनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को बताया ।आज के इस कार्यक्रम में समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं विद्यालय के समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।
