राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 7 जनवरी 2026 को धनौरा में किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज हसनपुर नैथला के प्रधानाचार्य श्रीमान प्रमोद कुमार जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती योगेंद्री जी ने की। कार्यक्रम में नेथला इंटर कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता श्रीमान सत्यम भारती जी भी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य “मै नहीं आप” की भावना को आत्मसात कर सेवा की योजना के माध्यम से व्यक्तित्व विकास करना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवा अनुशासन एवं राष्ट्रीय निर्माण की भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने स्वयं सेवकों से समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बिजली संरक्षण, नशा मुक्ति, नारी सशक्तिकरण इत्यादि जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन सत्र में में धनोरा गांव अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ शहीद नितिन चौधरी की माताजी एवं ताऊजी एवं शहीद राहुल के पिता राजेश जी को सम्मानित किया गया। युवा नेता श्रीमान विकास चौधरी जी का भी स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन बहन प्राची चौहान, बहन पलक शर्मा एवं बहन मुदिता भाटी द्वारा किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना की।