अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा चल रहे विशेष शिविर का वंदना, योग व लक्ष्य गीत के साथ पांचवे दिन का प्रारंभ हुआ। जिसके प्रथम सत्र में स्वास्थ्य विभाग में अनेम पद पर कार्यरत श्रीमती धीरेश कुमारी जी ने सभी को स्वस्थ संबंधी जानकारी दी और उन्होंने टेटनस नमक बीमारी के इलाज के लिए टी.डी के इंजेक्शन व उसके महत्व के प्रति स्वयंसेवकों को जागरूक किया। सभी को आयु अनुसार टीकाकरण कराने की सलाह दी। उसके पश्चात बुलंदशहर जिले के A.R.T.O पद पर सेवा दे रहे श्रीमान राजेश कुमार बंसल जी, केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान मनोज कुमार मिश्र व ग्राम धनौरा के प्रधान श्रीमान विकाश चौधरी हमारे मध्य उपस्थित हुए । A.R.T.O श्रीमान राजेश कुमार बंसल जी ने सभी स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए बताया कि हमें यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए । ओवरस्पीडिंग और हेलमेट न लगाने को उन्होंने एक्सीडेंट के दौरान जान जाने का मुख्य कारण बताया और वाहनों को स्पीड लिमिट में और हेलमेट पहन के चलाने की सलाह दी । उन्होंने गाड़ी के प्रमुख दस्तावेज जैसे कि लाइसेंस, R.C, इंश्योरेंस और प्रदूषण आदि की पूर्ति रखने को कहा । उसके बाद ग्राम धनौरा के प्रधान श्री विकाश चौधरी ने उनके गांव में बने हेलमेट बैंक के बारे में अवगत कराया । प्रधानाचार्य जी ने भी उनकी बातों का समर्थन करते हुए और स्वयंसेवकों को उनकी बातों पर अमल करने के लिए कहा। इसी के साथ पहले सत्र समाप्त हुआ ।
दूसरे सत्र में कार्यक्रम अधिकार श्रीमान श्रीकृष्ण शर्मा व स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा के विषय पर लोगों को अवगत कराने के लिए ग्राम धनौरा में रैली निकाली गई ।जिसमें स्वयंसेवकों ने स्वयं हेलमेट पहनकर लोगों को सड़क सुरक्षा व यात्रा के दौरान हेलमेट पहनने के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया । उसके बाद डालचंद इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत श्रीमती अलका रानी जी व श्रीमती रेखा रानी जी ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया । श्रीमती अलका रानी जी ने महिला शशक्तिकरण के बारे में बताते हुए कहा कि महिला भी पुरुषों के साथ – साथ समान सम्मान की हकदार है। उन्होंने कहा कि पुरुष प्रधान समाज ने हमेशा से ही महिलाओं के अधिकारों का हनन किया है उन्होंने कहा कि इस धारणा को बदलने की आवश्यकता है । उसके बाद दो प्रतियोगिताएं हुई जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भगा लिया । पहली नृत्य प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रतिभागी रिश्नांक अत्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दीपिका शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तीसरे स्थान पर भावना और देवांशी रही । दूसरी भाषण प्रतियोगिता हुई, जिसमें प्रतिभागी यश भाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सिमरन शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और आरुषि और डोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इन्हीं कार्यक्रमों के साथ पांचवां दिन समाप्त हुआ । आज के संचालन का कार्य ठाकुर रिशांक अत्री द्वारा किया गया ।