अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा चल रहे विशेष शिविर का वंदना एवं लक्ष्य गीत के साथ चौथे दिन का प्रारंभ हुआ। पहले सत्र में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान श्रीकृष्ण शर्मा जी ने तीसरे दिन एकत्रित किए गए जल अपव्यय सर्वे के डाटा का मूल्यांकन किया ।सभी स्वयंसेवकों द्वारा साक्षरता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत ग्राम धनौरा में रैली निकाली गई व स्वयंसेवकों के 8 समूहों द्वारा बुजुर्ग व अशिक्षित महिलाओं व पुरुषों को अक्षर ज्ञान दिया। उन्हें उनके हस्ताक्षर करने सिखाए और उनसे प्रण लिया के वो रोज 1 पेज सुलेख लिखने का प्रयत्न करेंगे । पहले सत्र में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नेथला बुलंदशहर के चिकित्सालय प्रभारी डॉ विनोद कुमार जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने हमें बताया कि अभी से ही एक लक्ष्य निर्धारित करके उसे हासिल करने में जुट जाना चाहिए आगे के क्रम में उन्होंने हमें विभिन्न रोगों व उनके इलाज के बारे में विस्तार से बताया । इसी के साथ पहले सत्र का समापन हुआ।
दूसरे सत्र में श्रीमान तरुण अग्रवाल जी ने सभी को आग बुझाने के लिए अग्निशामक नामक यंत्र का प्रयोग करना सिखाया व प्रयोग करके दिखाया । इसके पश्चात केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान मनोज कुमार मिश्र जी ने हमें एन.एस.एस की शुरुआत व इसके महत्व के बारे में अवगत कराया।साथ ही प्रधानाचार्य जी ने प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करने की सलाह दी एवं प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के साधनों के उपयोग के महत्व को समझाया। वरिष्ठ आचार्य बंधु व बहनों ने शिविर में मौजूद स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया । इसी के साथ चौथा दिन समाप्त हुआ । आज के दिन का संचालन ठाकुर प्रशांत खत्री द्वारा किया गया।