अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ बुलंदशहर की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा चल रहे विशेष शिविर का वंदना एवं योग के साथ तीसरे दिन का प्रारंभ हुआ। इसके उपरांत पहले सत्र में स्वयंसेवकों के 8 समूह बनाए गए। जिनके लिए कुछ स्थान सुनिश्चित किए गए, जिनका उन्हें सर्वे करना था। सर्वे में ग्रुप लीडर्स ने स्वयंसेवकों का बखूबी साथ निभाया। उसके बाद पहले ही सत्र में एल. एम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान मनीष वर्मा और विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्रीमान जयप्रकाश जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। श्रीमान मनीष जी ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि सभी को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने और वृक्षारोपण को अपने जीवन के एक महत्वपूर्ण भाग के रुप में शामिल करने का निर्देश दिया और श्रीमान जयप्रकाश जी ने हमें नशा मुक्ति और अनुशासन के प्रति सचेत किया ।
दूसरे सत्र में हमारे अतिथिगण श्रीमान सुबल प्रताप सिंह जी जोकि दैनिक जागरण मे संपादक के पद पर कार्यरत है और दूसरे श्रीमान प्रदीप भाटी जोकि अमर उजाला में संपादक के पद पर कार्यरत है दोनों ने ही हमें जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और हमें प्रोत्साहित किया । उसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा नाटक कार्यक्रम कराया जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । जिसमें ग्रुप A के विद्यार्थियों दामिनी, डॉली,पलक, यशवी जादौन, रिया चौधरी, दीपिका शर्मा और नीतू तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इन्हीं समस्त कार्यक्रमों के साथ शिविर का तीसरा दिन समाप्त हुआ ।