






दिनांक 11 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा आयोजित विशेष शिविर का पांचवा दिन रहा। जहां प्रोग्राम ऑफिसर श्रीकृष्ण शर्मा जी तथा विद्यालय की समाजसेविका मुक्ता शर्मा जी उपस्थित रही। प्रथम सत्र में प्रोग्राम ऑफिसर तथा मुक्ता शर्मा जी द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए । इसके उपरांत वंदना की गई । तत्पश्चात स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भैया जतिन ,तनिष्क, क्रिश प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे तथा बहनों में संध्या आरती, पलक प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं । इसके उसके पश्चात मुक्ता शर्मा जी के द्वारा हमें नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति, नारी सशक्तिकरण व सड़क सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति दी गई। गांव वासियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा उनकी सराहना की। इसके बाद प्रोग्राम ऑफिसर श्री कृष्ण जी के द्वारा नशा न करने की जानकारी दी गई। गांव वालों ने भी इसे सफल बनाने में अपना अतुल्य योगदान दिया। आज का संचालन क्रिश भैया द्वारा किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने विद्यालय के एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों के इस कार्यक्रम की सराहना की।
