कस्बे के विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ की एनएसएस ईकाई द्वारा संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का विषय प्लास्टिक से मुक्ति रहा।
मुख्य अतिथि श्रीमान टेकचन्द जी द्वारा स्वयंसेवकों को प्लास्टिक के उपयोग द्वारा होने वाले नुकसान व थ्री आर- रिड्‌यूस, रीयूज एवं रिसाइकिल पर जोर देने के लिए कहा गया । स्वयंसेवकों ने दल बनाकर गाँव शेरपुर में प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर नागरिकों को जागरूक किया। उन्होंने नागरिकों की परेशानियों को सुना व उनके समाधान से परिचित कराया।
उप शिक्षा निदेशक (DDR Meerut) आदरणीय ज्योतिप्रसाद जी ने कैंप का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा स्वयंसेवकों के सवालों का समाधान किया एवं उन्हें डटकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में दिशान्त, कुमकुम, निखिल, मनीष, कोमल आदि ने प्रतिभाग किया। नृत्य प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों ने अच्छा प्रदर्शन किया।कैंप का संचालन सलोनी द्वारा किया गया।