
दिनांक 16 जुलाई 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में पर्यावरण संरक्षण हेतु “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत एनएसएस, एनसीसी एवं स्काउट एवं गाइड के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी, एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर श्रीकिशन शर्मा जी, वरिष्ठ आचार्य श्री बनवारी लाल शर्मा जी, एनसीसी कैप्टन श्री उमेश पांडे जी, स्काउट मास्टर श्री रमेश चंद्र शर्मा जी, भैया श्री कुंवरपाल सिंह जी आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी एवं सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी एनएसएस, एनसीसी व स्काउट एवं गाइड के सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और कहा कि भविष्य में ऐसे ही समाज सेवा के कार्यों को करते रहे। पर्यावरण संरक्षण के इस कार्यक्रम में विद्यालय ने 300 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।