दिनांक 14 अगस्त 2024 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ सिकंदराबाद क्षेत्र के विधायक श्री लक्ष्मी राज जी, ककोड़ के चेयरमैन श्री मोहित सिंघल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक कालीचरण जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। तिरंगा यात्रा की इस रैली में विद्यालय के एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड के भैया एवं बहनों ने भाग लिया। आज की इस तिरंगा रैली में थाना ककोड में तैनात पुलिस कर्मियों का भरपूर सहयोग रहा। रैली में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु एवं आचार्या बहने सम्मिलित रही। यह रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर शिवाला मंदिर, नगर पंचायत कार्यालय, मुख्य बाजार ककोड होते हुए निकाली गई। तिरंगा यात्रा की इस रैली द्वारा ककोड नगर की गलियों में देश भक्ति गीतों एवं नारों की गूंज से व्यक्तियों को देश भक्ति के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने तिरंगा रैली की सराहना करते हुए सभी छात्रों को देश भक्ति कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरणा दी।