




























दिनांक 6 अगस्त 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में चल रहे तीन दिवसीय 37 वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं (ताइक्वांडो एवं वूशु) का समापन हुआ।सिकंदराबाद क्षेत्र के विधायक श्री लक्ष्मीराज सिंह जी एवं ककोड़ नगर के चेयरमैन श्री मोहित सिंघल जी ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वूशु तथा ताइक्वांडो में केशव माधव ककोड़ के भैया बहनों ने सर्वाधिक पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर आगरा तथा तृतीय स्थान पर बागेश्वर उत्तराखंड रहा।श्री हुकुम सिंह जी आगरा, श्री अमित सिंह नैनीताल एवं श्री सागर डागुर ककोड़ एवं सभी निर्णायक टीम ने खेलों को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराया। समापन सत्र में विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने खिलाड़ियों को जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और अंत में क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक श्री सतपाल जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और खिलाड़ियों को अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।