दिनांक 5 अगस्त 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में चल रहे तीन दिवसीय 37 वीं क्षेत्रीय ताइक्वांडो एवं वूशु खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन 18 विद्यालयों की टीमों में भाग लिया। जिसमें कुल 268 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। खेल प्रतियोगिताओं में अंडर- 17 एवं अंडर-19 के भैया बहनों ने सहभागिता की। ताइक्वांडो में केशव माधव ककोड़ से रिद्धि, साक्षी, साक्षी त्यागी और लेक्षा बहनों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं वृंदावन से अदिति, संस्कृति आनंद तथा आगरा से अनुष्का, अहाना एवं वैष्णवी ने अपने-अपने भरो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा अलग-अलग भारों में नोएडा, गाजियाबाद, नैनीताल, बागेश्वर, आगरा, मथुरा एवं वृंदावन के भैया बहनों ने भी अपने – अपने भारों में गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।जिन भैया बहनों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वे अखिल भारतीय स्तर पर ताइक्वांडो और वूशु की बिहार में होने वाली प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराएंगे। इन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने बधाई दी और भविष्य में इसी तरह परिश्रम करके आगे बढ़ाने की सलाह दी।