





दिनांक 7 नवंबर 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में भारत स्काउट एवं गाइड की स्थापना दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री सुरेश गुप्ता जी एवं मुख्य वक्ता स्काउट मास्टर आचार्य श्री विवेक शर्मा जी रहे। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर श्री रमेश चंद्र शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। मुख्य वक्ता आचार्य श्री विवेक शर्मा जी ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड स्थापना दिवस 7 नवंबर को ‘भारत स्काउट्स और गाइड्स’ के गठन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जब बॉय स्काउट्स एसोसिएशन और हिंदुस्तान स्काउट एसोसिएशन का विलय हुआ था। 7 नवंबर 1950 को भारत स्काउट्स और गाइड्स का गठन हुआ था। 15 अगस्त 1951 को ऑल इंडिया गर्ल गाइड्स एसोसिएशन इस संगठन में शामिल हो गई। 7 नवंबर को भारत में स्काउट्स और गाइड्स द्वारा पूरे देश में स्थापना दिवस मनाया जाता है। भारत स्काउट एंड गाइड की स्थापना दिवस के उपलक्ष में विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौंडियाल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने स्काउट एवं गाइड को नियमों का पालन करते हुए समाज सेवा के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में समस्त स्काउट मास्टर तथा गाइड कैप्टन एवं समस्त स्काउट एवं गाइड उपस्थित रहे।
