




दिनांक 8 नवंबर 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में एनएसएस के तत्वाधान में साइबर सुरक्षा जानकारी कार्यक्रम 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया।आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना ककोड के सब इंस्पेक्टर श्री सुभाष राजपूत जी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने की। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्रीकिशन शर्मा जी ने किया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्वयंसेवकों ने वंदना स्थल पर आयोजित साइबर सुरक्षा संबंधी डिबेट में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुभाष राजपूत जी ने डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसमें ऑनलाइन खतरों को पहचानना और उनसे बचाव के तरीके शामिल हैं, जैसे कि फ़िशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर बुलिंग। भाषण में मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने और संवेदनशील जानकारी साझा न करने जैसे निवारक उपाय भी सुझाए गए। साइबर अपराध की रिपोर्ट करने के तरीकों का उल्लेख किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी, प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी एवं कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने साइबर सुरक्षा की जानकारी देने के लिए सभी पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया। आज के इस कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल श्री चंद्रवीर सिंह, कांस्टेबल हरजीत सिंह, महिला कांस्टेबल बबीता जी व पंकज कुमारी, समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहनें एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
