













दिनांक 23 जनवरी 2026 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में बुद्धि एवं विद्या की देवी मां सरस्वती जी के पूजन का पर्व बसंत पंचमी का कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में श्री पवन मित्तल जी सपत्नी, श्री कपिल कुमार सपत्नी, श्री राज वर्मा सपत्नी, श्री सुमित सपत्नी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी यजमान रहे । साथ ही आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती एवं वीर हकीकत राय जी के बलिदान दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी एवं प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौड़ियाल जी ने सभी क्षेत्रवासियों को वसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दीं तथा विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया कि मां सरस्वती सभी को विद्या एवं बुद्धि प्रदान करें, जिससे इनका मन हमेशा सत्कर्मों में लगा रहे। कार्यक्रम में सरस्वती पूजन, ग्रन्थ पूजन, प्रभात फेरी एवं विद्यारंभ संस्कार किया गया।पूजन में मंत्रोच्चारण के साथ सभी छात्र एवं छात्राओं एवं समस्त आचार्य बंधुओं व बहनों ने कलावा बंधवाकर हवन में आहुति दी। मां सरस्वती की पूजा अर्चना में आचार्य श्रीकिशन शर्मा जी ने बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन को कराने के कारण बताए, उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जी ने देवी सरस्वती से प्रसन्न होकर यह वरदान दिया कि माघ महीने की शुक्ल पंचमी को आपकी आराधना की जाएगी, तभी से आज के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है और यह भी बताया कि इस दिन से वसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है, नाना प्रकार के मनमोहक फूलों से धरती प्राकृतिक रूप से संवर जाती है। पूजा अर्चना के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
