दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में पूर्व छात्र दीप मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एल एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककोड़ के ऑनर श्री मनीष वर्मा जी रहे। कार्यक्रम के संयोजक आचार्य श्री सुरेश कुमार जी, श्री संदीप कुमार सोलंकी जी, श्री पंकज शर्मा जी एवं सागर डागुर जी रहे।कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री संदीप सोलंकी जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया।आज के इस पूर्व छात्र मिलन समारोह में पूर्व छात्रों ने अपने अपने अनुभव साझा किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने सभी पूर्व छात्रों को परिश्रम, लगन और ईमानदारी के साथ देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने दीपावली मिलन समारोह के शुभ अवसर पर आए हुए सभी पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया। शुभाशीष विद्यालय के प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढोंडियाल जी ने दिया। दीपावली मिलन समारोह के इस अवसर पर सभी पूर्व छात्रों ने दीपक जलाए।
साथ ही आज विभिन्न प्रतियोगिताओं ग्रीटिंग कार्ड निर्माण प्रतियोगिता, थाल सज्जा प्रतियोगिता, कलश सज्जा प्रतियोगिता, दीप सज्जा आदि का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के अनेक विद्यार्थी में प्रतिभाग़ किया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी, आचार्य श्री जयप्रकाश सिंह जी आदि मौजूद रहे।