दिनांक 29 अगस्त 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में नशा मुक्ति अभियान 2025 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं के द्वारा इस कार्यक्रम की योजना बनाकर  तैयारी की गई।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में  90 स्वयंसेवकों  ने भाग लिया। नशा मुक्ति अभियान 2025, मुख्य रूप से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत संचालित किया गया, जिसमें  अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध एवं तस्करी रोकथाम दिवस के अवसर पर एक राष्ट्रीय जन आंदोलन के रूप में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकार और सामाजिक न्याय मंत्रालय ने मादक द्रव्यों के सेवन को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने, उपचार और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित किया है। इस अभियान में विभिन्न आध्यात्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर युवाओं को जोड़ने पर भी जोर दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, भारत सरकार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय और मेडिकल विंग राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा विद्यालय के सभी भैया बहनों को नशा मुक्ति से संबंधित एक नाटक दिखाया गया। सामाजिक संस्था ब्रह्मकुमारी के श्री कुशल पाल सिंह जी, श्रीमती निहारिका एवं श्रीमती चारु द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं आचार्यों को संपूर्ण समाज से नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई।