








दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती का कार्यक्रम ‘एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। 99 स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा भाग लिया गया। विद्यालय के कक्षा 11 व 12 के सभी विद्यार्थी भी इसमें सम्मिलित हुए।समस्त कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री रोहित त्यागी जी रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता आचार्य श्री रोहित त्यागी जी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की याद में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में घोषित किया और इस दिन को 2014 से एकता दिवस के रूप में हर साल मनाया जा रहा है।आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने कहा कि हर नागरिक की यह मुख्य जिम्मेदारी है कि वह महसूस करे कि उसका देश स्वतंत्र है और अपने स्वतंत्रता देश की रक्षा करना उसका कर्तव्य है।विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी ने बताया कि आज हमें ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ के भेदभावों को समाप्त कर देना चाहिए तभी हम एक उन्नत देश की कल्पना कर सकते हैं।विद्यालय के प्रबंधक श्री जगदीश प्रसाद ढौंडियाल जी ने कहा भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक,आधुनिक भारत के शिल्पकार,महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न,लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने खंड -खंड को जोड़ अखंड राष्ट्र का सृजन किया।उन शिल्पी वल्लभ को सबने,लोहपुरुष कह नमन किया।साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने सभी बच्चों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। एकता दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के एनएनएस के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र की एकता के लिए रैली निकाली। रैली को सिकंदराबाद क्षेत्र के विधायक श्री लक्ष्मीराज सिंह जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का आयोजन विद्यालय के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्रीकिशन शर्मा जी ने किया। रैली में ककोड़ नगर के अध्यक्ष श्री मोहित गुप्ता जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी, वरिष्ठ आचार्य श्री संदीप कुमार सोलंकी जी, श्री सुरेश गुप्ता जी, श्री बलबीर शर्मा जी, श्री बनवारी लाल शर्मा जी, श्री उमेश शर्मा जी, श्री अवधेश मीना जी एवं श्री रमेश चंद्र शर्मा जी आदि मौजूद रहे। रैली के संचालन में थाना ककोड के पुलिस बल का भरपूर सहयोग रहा।
