

39 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 खुर्जा ग्रुप हैडक्वाटर अलीगढ़ के एन0सी0सी0 कैडेट ने अपने विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ककोड में आर्म्ड फोर्स वेटरेनस डे पर एनसीसी के 98 कैडेट ने भाग लिया।आज के इस कार्यक्रम में लेक्चर तथा फ्लैग होस्टिंग का कार्यक्रम मनाया गया।आज के इस कार्यक्रम में एस0डी0 के ए0एन0 ओ0 उमेश पाण्डेय जी जे0डी0 के सी0टी0ओ0 जितेन्द्र सिंह जी तथा एस0डब्ल्यू0 की सी0टी0ओ0 मनीषा जी तथा ममता जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने किया।