दिनांक 11 जनवरी 2025 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में राष्ट्रीय युवा दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्य श्री रौतन कुमार कौशिक जी रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन श्रीमती ममता शर्मा जी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को हम राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं।इस दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती है।भारत सरकार ने 1984 में इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया था। साल 1985 से पूरे देश में इसे मनाया जा रहा है। इस दिन हम स्वामी विवेकानंद के विचारों और कामों को याद करते हैं। हम चाहते हैं कि आज के युवा भी उनसे प्रेरणा लें। मुख्य वक्ता आचार्य श्री रौतन कुमार कौशिक जी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी ऐसा मानते थे कि युवा समाज का सबसे जरूरी वर्ग हैं। अगर उन्हें सही राह दिखा दी जाए तो वह देश और दुनिया की दिशा को पूरी तरह बदल सकते हैं। एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर श्रीकिशन शर्मा जी ने बताया कि स्वामी जी मानते थे कि युवाओं में देश को आगे बढ़ाने की बहुत ताकत है। उन्होंने कहा, ‘अपने लक्ष्यों को पाने के लिए पूरी मेहनत करो।’ स्वामी जी यह भी कहते हैं, ‘अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करो।’ विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने सभी क्षेत्रवासियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए संदेश दिया कि युवाओं को अनुशासन में रहकर अपनी संस्कृति का प्रसार एवं प्रचार करना चाहिए। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं भैया बहन उपस्थित रहे।