दिनांक 26 दिसंबर 2024 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड में गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों अजीत सिंह,जुझार सिंह, जोरावर सिंह एवं फतेहसिंह जी के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए विद्यालय ने श्रद्धापूर्वक “वीर बाल दिवस” के रूप में मनाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी एवं मुख्य वक्ता आचार्या बहन श्रीमती शालिनी गुप्ता जी रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन श्रीमती ममता शर्मा जी ने किया। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने वीर बाल दिवस पर अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता आचार्या बहन श्रीमती शालिनी गुप्ता जी ने अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह जी के बलिदान का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। इन्होंने बताया कि भारत में औरंगजेब के शासनकाल के दौरान इस्लाम कबूल न करने वाले लोगों की हत्या कर दी जाती थी। ऐसे में अपने धर्म और देश के साथ खड़े गुरु गोविंद सिंह जी के बेटों को औरंगजेब ने जिंदा दीवारों में चिनवा दिया था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की घोषणा के बाद 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे अजीत सिंह,जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) मनाया जाने लगा। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने कहा कि हमको सदैव अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए उसके लिए चाहे हमको अपने प्राणों का ही बलिदान क्यों ना करना पड़े।साथ ही संदेश दिया कि हमें इतिहास से सीख लेकर देश भक्ति में सदैव तैयार रहना चाहिए।प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने कहा कि हमको देश और धर्म के लिए शहीदों के बलिदानों को याद रखना चाहिए। साथ ही आज गणित सप्ताह के अंतर्गत श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय एवं योगदान से संबंधित पत्रवाचन का आयोजन किया, जिसमें विद्यालय के भैया बहनों ने प्रतिभाग किया।आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु, आचार्या बहने एवं समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।