दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड़ में देश के दो महान व्यक्तित्व समाजसेवी श्री महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री जितेंद्र जी रहे। मुख्य अतिथि संभाग निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति श्री राजीव जी फोगाट रहे। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन मेघा शर्मा जी ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। आज इस राष्ट्रीय पर्व पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जितेंद्र जी, मुख्य अतिथि श्री राजीव फोगाट जी, विभाग प्रमुख प्रधानाचार्य श्री नरेश जी, विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंघल जी, सह व्यवस्थापक श्री कालीचरण जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार मिश्र जी ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने का संदेश दिया तथा क्षेत्रवासियों को राष्ट्रीय पर्व 2अक्टूबर की शुभकामनाएं दी। आज के इस कार्यक्रम में आचार्य श्री उमेश शर्मा जी द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई। आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय की बहनों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने इस कार्यक्रम पर इन दोनों महान विभूतियों से शिक्षा लेने को कहा। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु एवं आचार्या बहने उपस्थित रहे।
साथ ही आज विद्यालय में विभागीय खेलकूद समारोह शिशु वर्ग का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न खेलों एथलेटिक्स, खो खो, कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, कुश्ती और बैडमिंटन का आयोजन किया गया। इस खेलकूद समारोह में विभाग के 14 स्कूलों के 302 भैया बहन सम्मिलित हुए। आज के इस समारोह में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी भैया बहनों को प्रमाण पत्र देकर एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया।
गांधी जी के मिशन को पूरा करने के लिए स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम में 39 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 खुर्जा ग्रुप हैडक्वाटर अलीगढ़ के एन0सी0सी0 कैडेट्स ने अपने विद्यालय केशव माधव सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककोड बुलन्दशहर में स्वच्छता पखवाड़े के तहत साफ- सफाई की। आज के इस कार्यक्रम में एन0सी0सी0 के 91 कैडेट्स ने भाग लिया ।इस कार्यक्रम में एन0सी0सी0 के सी0टी0ओ0 जितेंद्र सिंह तथा श्रीमती ममता शर्मा जी उपस्थित रहे।